Thursday, September 27, 2012

क्यो चली गई ?


हजारो सवाल उठते है मन मे, जब वो घर छोड़ के भाग जाती है ,

कभी ये न सोचा हमने,  हैरान ,परेशान है वो, उनपे क्या बितती है ।


मैं आनेवाले कल के लिए जी रहा था , वो बीते हुए कल के साथ भाग जाती है ,

मैं वक्त नहीं दे पाता था उनको ,शायद इसलिए उनकी किस्मत जाग जाती है ।


मैं आज भी उनको उतनाही चाहता हूँ ,जितना पहले चाहता था ,

वो तो किसी और की हो चली , मैंने ऐसा कभी न चाहा था ।


मैंने तो हमेशा खुशिया देना चाहा है , न जाने क्या कमी रह गई ,

सवाल अब भी है मन मे , की गलती क्या हो गई ।


जिसके लिए कमाई इतनी अमानत, शोहरत, वो तो अलविदा कह गई ,

सवाल तो अब भी है मन मे , मुझे छोड़कर वो आखिर क्यो चली गई ?


-सुनील जगदाले