हमने बचपन में मोबाईल नहीं देखा था
तब हम नजरों से बात करते थे
आप अभी उंगलियों से नचा रहे हो....
तब हम इशारों पर नाचते थे
हमको आपका ये मोबाईल नहीं भाता
क्योंकि ना तो ये खुद चार्ज रहता
और ना ही हमें रहने देता
माना कि तकनीक का जमाना है
लेकिन माँ बाप साथ ना हों
तो ये सब किसलिए कमाना है
मेरी एक दरख्वास्त है भगवान तुझसे
की कोई मोबाइल को भूलेगा चला लेना...
लेकिन माँ बाप को कभी भुलने ना देना......