Tuesday, September 26, 2023

सबका हिसाब होगा...

 बचपनमें खेल कुदने का 

छोटी छोटी चीजों से खुशियाँ बाटने का 

सर पे जुनून लेकर चलने का ,  

सबका हिसाब होगा.... 


जवानी मे बिनधास्त रहने का 

दुनिया से लडने का, पंगे मे पडने का 

जजबा...कुछ कर दिखाने का 

अपने प्यार को पाने का 

सबका हिसाब होगा ... 


कुछ कमाने का, कुछ गवाँने का 

कुछ देने का, कुछ लेने का 

कुछ बताने का, कुछ सुनने का

कुछ समझने का, कुछ समझाने का

कुछ ना करने का, कुछ करने का 

सबका हिसाब होगा


कुछ खोने का, कुछ पाने का 

कुछ साथ ले जाने का, कुछ छोड देने का

कुछ अच्छाई का, कुछ बुराई का 

कुछ अपनों का, कुछ सपनो का 

सबका हिसाब होगा 


कुछ छुटने का, कुछ लूटने का 

कुछ धर्म का, और अपने कर्म का 

सबका हिसाब होगा...

Thursday, March 30, 2023

कृष्णा ..... एक मित्र

 क्षणाक्षणाला आठवण येते कृष्णा

असा कसा सोडून गेलास रे.....


दुखणं खूपणं होतं काही, 

कुणालाच का बोलला नाहीस रे.....

असा कसा सोडून गेलास रे...... 


ओस पडला तुझा मित्रपरिवार 

तुझ्या विना करमत नाही रे.....

असा कसा सोडून गेलास रे...... 


विश्वास कसा ठेवू? तू आमच्यात नाहीस यावर

प्रत्येकाच्या मनात तू घर केलेस रे.....

असा कसा सोडून गेलास रे...... 


आठवणींच्या विश्वात टाकून आम्हाला

स्वतः मात्र फरार झालास रे..... 

असा कसा सोडून गेलास रे...... 


खुप आठवण येते तुझी 

आतातरी परत ये रे ...... 

कृष्णा लवकर परत ये रे.......


- सुनिल जगदाळे (२२ मार्च १०ः३०) 

Monday, February 27, 2023

दिनेश सर की तो, बात ही कुछ और है

 

मन में विचार,  चेहरे पे मुस्कान 
खुला दिल, खुला आसमान 
हर लम्हा आपका, खुशी सें है 
दिनेश सर की तो, बात ही कुछ और है ।

वो बात कुछ और थी, ये बात कुछ और है 
वो जमाना कुछ और था, ये जमाना कुछ और है 
दिनेश सर की तो, बात ही कुछ और है ।

अपनों के साथ, दुसरों का भी हाल पूछते है 
जिनसे पहचान नहीं, उन्हें भी सवालात पूछते है 
बात बनें ना बनें, मुलाकात जरूर करते है
दिनेश सर की तो, बात ही कुछ और है ।

सोच में रहते है वो सदा, सवाल के जवाब पर 
मुख पढ लेते है कभी-कभी, सोचने के आधार पर
हम चाहतें है वो जवाब लेकिन जवाब मिलता कुछ और है 
दिनेश सर की तो, बात ही कुछ और है ।

60 साल के हो गये, लेकिन सोलह जैसे रहते है
मिल-जुलकर रहना, यही उनकी आदत है 
इसलिये तो शायद उनका, इतना बडा परिवार है 
दिनेश सर की तो, बात ही कुछ और है .. ।।