बचपनमें खेल कुदने का
छोटी छोटी चीजों से खुशियाँ बाटने का
सर पे जुनून लेकर चलने का ,
सबका हिसाब होगा....
जवानी मे बिनधास्त रहने का
दुनिया से लडने का, पंगे मे पडने का
जजबा...कुछ कर दिखाने का
अपने प्यार को पाने का
सबका हिसाब होगा ...
कुछ कमाने का, कुछ गवाँने का
कुछ देने का, कुछ लेने का
कुछ बताने का, कुछ सुनने का
कुछ समझने का, कुछ समझाने का
कुछ ना करने का, कुछ करने का
सबका हिसाब होगा
कुछ खोने का, कुछ पाने का
कुछ साथ ले जाने का, कुछ छोड देने का
कुछ अच्छाई का, कुछ बुराई का
कुछ अपनों का, कुछ सपनो का
सबका हिसाब होगा
कुछ छुटने का, कुछ लूटने का
कुछ धर्म का, और अपने कर्म का
सबका हिसाब होगा...