Wednesday, July 23, 2025

सौ साल न्यु इंडिया के

चलते चलते युंही, ये हम कहाँ आ गये

सौ साल न्यु इंडिया के पूरा हम कर गये..


आसान नही था चलना, लाखों की भीड में

नंबर एक परही रहना था,  न्यू इंडिया के तकदीर में

दिन ब दिन प्रगती के हर शिखर पर चढ गये

सौ साल न्यु इंडिया के पूरा हम कर गये..


बाढ हो या भूकंप सबको हमने झेला है

हर मुसीबत में न्यू इंडिया ने, हम सभीको संभाला है

उतार-चढाव की हर सीढी पार करते गये

सौ साल न्यु इंडिया के पूरा हम कर गये..


बीमा क्षेत्र मे न्यू इंडिया ने, हर पढाव पार किया है

डिजिटल जमाने में, तकनीक क्षेत्र में भी बदलाव किया है

वक्त के साथ साथ, हम भी बदलते गये

सौ साल न्यु इंडिया के पूरा हम कर गये..


क्यू ना आगे भी, एक साथ जुटे रहें

न्यू इंडिया हमारा है, अभिमान से कहते रहें

सालोंतक सबको, खुशिया बाँटते जायें

दो सौ साल न्यु इंडिया के पूरा हम करते जायें..


सुनील जगदाले

मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय -२

Thursday, June 5, 2025

न्यू इंडिया से अलविदा


नयेँ युवाओंकी भर्ती हो रही है

क्यूंकी दरम्यान ज्यादा निवृत्ती हो रही है.  

 

पिता के कंधो का बोझ

बेटा संभालने आ रहा है

क्यूंकी अब पिता थक रहा है

और बच्चा जवान हो रहा है.  

 

हजारों करोड़ की कंपनी को

अब युवा संभालेगा

बढोंको सम्मानित कर अलविदा कहेगा

और अपने कर्तव्योंको पूरा करेगा.

 

हर मुकाम हासिल करो आप

जो हासिल करना चाहते हो

लेकिन गलत काम कभी मत करना

जिससे दुनिया में शर्मिंदा होते हो.

 

एक गुजारिश करता हूँ

हो सके तो सुन लेना

हालात कैसे भी आए सह लेना

लेकिन कार्यालयों मे मिलजुलकरही रहना.

 

सुनील जगदाले