जिंदगी
एक जंग है, हर दिन नई लड़ाई,
कभी
खुशियों की धारा, कभी ग़मों की स्याही।
हर
कदम पर चुनौतियाँ, हर मोड़ पर डर,
फिर
भी बढ़ते जाना है, यही है संघर्ष का सफर।
आंधियाँ
आती हैं, रास्ते कांटने होते हैं,
वक्त
भी जब रूठे, उम्मीदें टूटती हैं।
पर
जब जज्बा मजबूत हो, दिल में हो साहस,
हर
मुश्किल आसान लगे, जब
आप करे प्रयास।
हार
और जीत तो बस एक क़िस्सा है,
निश्चय और आत्मविश्वास का
हिस्सा है।
जो
गिरकर फिर उठे, वही असली योद्धा है,
जिंदगी
की जंग में वही सच्चा देवता है।
धैर्य
से जीतें हम, कभी न हारें,
खुद
से सच्चे रहें, कभी न झुके, कभी न डरे।
जिंदगी
एक जंग है, ये हमें समझना होगा,
खुद
से प्यार करना होगा, और
आगे बढ़ना होगा।
