Thursday, June 5, 2025

न्यू इंडिया से अलविदा


नयेँ युवाओंकी भर्ती हो रही है

क्यूंकी दरम्यान ज्यादा निवृत्ती हो रही है.  

 

पिता के कंधो का बोझ

बेटा संभालने आ रहा है

क्यूंकी अब पिता थक रहा है

और बच्चा जवान हो रहा है.  

 

हजारों करोड़ की कंपनी को

अब युवा संभालेगा

बढोंको सम्मानित कर अलविदा कहेगा

और अपने कर्तव्योंको पूरा करेगा.

 

हर मुकाम हासिल करो आप

जो हासिल करना चाहते हो

लेकिन गलत काम कभी मत करना

जिससे दुनिया में शर्मिंदा होते हो.

 

एक गुजारिश करता हूँ

हो सके तो सुन लेना

हालात कैसे भी आए सह लेना

लेकिन कार्यालयों मे मिलजुलकरही रहना.

 

सुनील जगदाले

No comments: