Friday, March 21, 2014

खुश हूँ


तू नहीं तो तेरी यादों में खुश हूँ

तू साथ है,तो तेरी बातों में खुश हूँ.

मेरी हर खुशी की शुरुआत तुम हो

मेरे हर गम की दवा भी तुम हो.



दिन मे नहीं तो रातों में खुश हूँ

सच्चाई से दूर, सपनों में खुश हूँ.

मेरी चाहत का अंदाज़ तुम हो

मेरी नफरत के जज़बात तुम हो.



मन से नहीं तो दिल से खुश हूँ

तू नहीं तो, तेरी दिवानगी से खुश हूँ.

मेरे बिछड़े यादों का पैगाम तुम हो

मेरे तरसते प्यार का अंजाम तुम हो.



दवा से नहीं तो दुआ से खुश हूँ.

तुझे पाने की हर ख्वाईश से खुश हूँ .....

No comments: