वक्त ठहरता नहीं, बदलता हैं
एक चायवाले का सपना पूरा हो जाता है.
वक्त को वक्त नहीं हैं
वक्त क्या है देखने के लिए.
हमें जानना हैं, वक्त क्या हैं
खुदकों बदलने के लिए
वक्त वक्त की बात हैं
संभल जाना है, खुदको संवारना है.
वक्त आपके लिए नहीं बदलेगा
आपको वक्त के साथ बदलना हैं.
No comments:
Post a Comment